शिवराज बारवाल मीना
टोंक।स्मार्ट हलचल|जिले में ईसरदा बांध विस्थापितों व किसानों की पीड़ाओं को लेकर किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट की अध्यक्षता में आज शुक्रवार 26 सितम्बर को दोपहर सवा 12 बजे ग्राम मंडावर के जैन मंदिर पर महापंचायत आयोजित होगी।किसान महापंचायत के युवा प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी ने किसान हित में जानकारी देते हुए बताया कि विगत दो वर्षों से प्रथम चरण किसानों के आन्दोलन एवं जिला कलेक्टर टोंक से नियमानुसार सहमति होने के उपरांत भी न्याय उचित मुआवजा निर्धारित नहीं हुआ हैं। उससे पहले ही दूसरे चरण का कार्य आरम्भ करना चाहते हैं। इससे एक परिवार को 15 लाख तक का नुकसान उठाना पड़ रहा है। आपको बता दें चले कि मुआवजा निर्धारित नहीं होने से टोंक जिले के 40 गांव प्रभावित होंगे और टोंक जिले को सिंचाई एवं पेयजल के लिए 40 गांवों को एक बूंद भी पानी नहीं दिया जा रहा है। किसान महापंचायत के सफल आयोजन के लिए महापंचायत के युवा प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी ने जिले के डूब क्षेत्र के किसानों को अधिक से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है ताकि किसानों के हित में सफल महापंचायत आयोजित हो सके।


