बूंदी-स्मार्ट हलचल|जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS) ने बताया कि पुलिस थाना कापरेन जिला बून्दी द्वारा फरियादी पर रात्री के समय घर मे घुसकर घातक हथियारो से गंभीर प्रवृति का हमला करने के मामले में प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपी नितेश गोचर पुत्र बनवारी लाल उम्र 19 साल निवासी हाण्डीयाखेडा थाना कापरेन जिला बून्दी हाल रैत्या चौकी कोटा थाना रानपुर जिला कोटा शहर को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है व प्रकरण की घटना मे शामिल अन्य सहअभियुक्तो की तलाश पतारसी जारी है ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 15-09-2025 को फरियादी लटुर लाल पुत्र भैरुलाल गुर्जर निवासी हाण्डियाखेडा थाना कापरेन जिला बून्दी ने मय अपने भाई कालूलाल के उपस्थित थाना होकर हस्तलिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मैं दिनांक 10.09.2025 को रात्री 10 बजे के करीब कापरेन से मैला देखकर अपने गांव हाण्डियाखेडा गया था । घर पर पहुंचकर मैं खाना बना रहा था , उस समय 11 बजे हुए थे कि इतने मे मेरा भतीजा नितेश पुत्र बनवारी लाल जाति गुर्जर निवासी हाण्डियाखेडा हाल मुकाम कोटा रेत्या चौकी व अन्य 3 व्यक्ति आये जिसमे नितेश व एक व्यक्ति के पास गन्डासी थी अन्य 2 के पास लकडियां थी । जिन्होने अचानक मेरे ऊपर हमला कर दिया जिससे मेरे दाये पैर मे घुटने पर , घुटने के नीचे व पंजे के पास चोटे आई है । बाये पैर मे पंजे के पास चोट आई है । बाये हाथ की कोहनी के पास अन्दरुनी चोट आई । कलाई मे अन्दरुनी चोट आई । पंजे के पास चोट आई है । मारपीट के समय मे घर पर अन्दर अकेला ही था । अचानक से ही घर के अन्दर आकर मारपीट की थी । मैं चिल्लाया तो मारपीट कर भाग गये । मेरी चिल्लाने की आवाज सुनकर उधर से गुजर रहे व्यक्तियो ने घर पर आकर मुझे उठाकर वेन मे डालकर मुझे कापरेन अस्पताल पहुंचाया । जहां से कोटा रैफर कर दिया । अस्पताल से छुट्टी होने के बाद दिनांक 15.09.2025 को रिपोर्ट को आया हुं । इत्यादि रिपोर्ट पर मुकदमा नं. 138/2025 धारा 333, 115(2), 126(2), 3(5) बीएनएस मे दर्ज कर अनुसन्धान प्रारम्भ किया गया ।
जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी द्वारा गंम्भीर प्रवृति के प्रकरणो का त्वरित अनुसंधान करने के आदेशो की पालना मे उमा शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बून्दी व वृत्ताधिकारी वृत्त के.पाटन आशीष कुमार भार्गव आरपीएस वृत्त के.पाटन के निकटतम सुपरविजन मे सुरजीत सिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कापरेन द्वारा टीम गठित कर तकनीकी साक्ष्यो का संकलन व मुखबीर की सहायता से अथक प्रयास किये जाकर फरियादी के साथ रात्री के समय आरोपी द्वारा अपने अन्य सहअभियुक्तो को साथ लेकर घर मे घुसकर घातक हथियारो से गंभीर प्रवृति का हमला करने वाले आरोपी नितेश गोचर पुत्र बनवारी लाल उम्र 19 साल निवासी हाण्डीयाखेडा थाना कापरेन जिला बून्दी हाल रैत्या चौकी कोटा थाना रानपुर जिला कोटा शहर को दिनांक 04.10.2025 को गिरफ्तार किया जाकर 02 योम पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया था जिसको आज दिनांक 07.10.2025 को न्यायालय श्रीमान न्यायिक मजिस्ट्रेट के.पाटन जिला बून्दी के समक्ष पेश किया जावेगा । प्रकरण की घटना मे शामिल अन्य सहअभियुक्तो की तलाश पतारसी जारी है ।


