तेज अंधड़ से मेले में लगा बड़ा गोल झूला टूट कर बगल में लगे नांव वाले झूले पर गिरा
प्रशासन व्यवसायियों की मदद कर मेले की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुट गया है
शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल।भरतपुर शहर में सोमवार दोपहर करीब 3 बजे अचानक से आए तेज अंधड़ और बरसात से ऐतिहासिक श्री जसवंत प्रदर्शनी एवं पशु मेला (नुमाइश) तहस नहस हो गई। तेज अंधड़ से मेले में लगा बड़ा गोल झूला टूट कर बगल में लगे नांव वाले झूले पर गिर गया। प्रशासन व्यवसायियों की मदद कर मेले की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुट गया है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक एवं मेला प्रभारी खुशीराम मीना ने बताया कि तेज अंधड़ और बरसात की वजह से मेले में व्यापारियों का काफी नुकसान हुआ है। मेले का एक बड़ा झूला बगल के दूसरे झूले पर जा गिरा। इससे दो झूलों में नुकसान हुआ है, साथ ही मेले में लगी दुकानों में से करीब 70% दुकानों के टेंट फट गए और दुकानों में रखे सामान भीग गए। दुर्घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। तेज बरसात के दौरान मेले की बिजली सप्लाई कटवा दी गई, ताकि कोई दुर्घटना ना हो। झूला संचालक मोहित राजोरिया ने बताया- झूला गिरने से 15-20 लाख रुपए का मेरा नुकसान हो गया। नाव वाला झूला भी टूटा है। उसमें भी नुकसान हुआ है। बारिश से व्यापारियों को लाखों का नुकसान हुआ। व्यापारी इस तबाही से काफी सदमे में हैं। नुकसान का हिसाब भी नहीं लगा पा रहे। मेले में सर्कस का टैंट उड़ गया। दुकानों की बल्लियां उखड़ गईं। मेले में लगे सीसीटीवी कैमरे टूट गए।