Homeराजस्थानअलवरबड़े हादसे को न्यौता देती स्कूल के पास खड़ी जर्जर पानी की...

बड़े हादसे को न्यौता देती स्कूल के पास खड़ी जर्जर पानी की टंकी, टंकी की 30 साल होती है मियाद लेकिन 61 साल पुरानी है टंकी का फिर भी कर रहे है इसका उपयोग

सुनेल 3 अगस्त।
स्मार्ट हलचल/सुनेल के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर के पास ही पीएचईडी का कार्यालय स्थित है जहां पर करीब 61 साल पुरानी पानी की टंकी जर्जर अवस्था में खड़ी है। जिसका लगातार विभाग के द्वारा कस्बे में पानी सप्लाई के लिए उपयोग किया जा रहा है इसमें करीब तीन लाख लीटर पानी भरा जाता है लेकिन टंकी के पिल्लर अब जवाब देने लगे हैं कई जगह से प्लास्टर उखड़ चुका है वहीं कई जगह पिल्लरों में बड़ी-बड़ी दरारे में आ रही है खास बात तो यह है कि इस पानी की टंकी की मियाद 30 साल ही थी लेकिन किसी जिम्मेदार अधिकारी का इस और ध्यान नहीं होने की वजह से यह करीब 61 साल पुरानी होने के बाद भी इसका उपयोग किया जा रहा है वहीं इसके पास में स्थित राजकीय सीनियर विद्यालय संचालित होता है। वही इस पानी की टंकी के पास पूरे सुनेल का बड़ा सांस्कृतिक कार्यक्रम 15 अगस्त व 26 जनवरी को यही पर आयोजित होते हैं। जिसमें सुनेल के सभी राजकीय और निजी विद्यालय के विद्यार्थी कार्यक्रम में भाग लेते हैं वहीं सैकड़ो ग्रामीण भी कार्यक्रम को देखने के लिए पहुंचते हैं वही पास में ही पॉश कॉलोनी भी स्थित है लेकिन कहते हैं कि हादसा कभी कहकर नहीं होता है ऐसे में प्रशासन की लापरवाही के चलते यह जर्जर अवस्था में खड़ी पानी की टंकी बड़े हादसे को निमंत्रण दे रही है जिस पर किसी का ध्यान नहीं है।

हादसों से सबक नही लेता प्रशासन-
2019 में भवानीमंडी में भी एक पॉश कॉलोनी में पुरानी पानी टंकी भरभराकर गिर गई थी जिसमे गनीमत रही थी कि जान की हानि नहीं हुई थी। लेकिन लोगो के घरों में इसका पानी भरने से सामान नष्ट हो गये थे। इसे हादसे होने के बाद भी प्रशासन ध्यान नहीं देता । सुनेल में यह टंकी करीब 61 साल पुरानी हो गई है जबकि जानकारी के अनुसार 30 साल तक की इसका उपयोग किया जा सकता है।

कस्बे वासियों ने कई बार चेताया है विभाग को-
स्कूल के समीप खड़ी 61 साल पुरानी जर्जर पानी की टंकी की स्थिति के लिए कई बार कस्बे वासियों ने विभाग के अधिकारियों को चेताया है लेकिन अभी तक किसी ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।

पीएचईडी कार्यालय भी है भगवान भरोसे-
सुनेल में पीएचईडी कार्यालय भी भगवान भरोसे है। इसके कार्यालय के कमरे की हालत इतनी जर्जर है कि आए दिन छत से प्लास्टर गिरता रहता है छत में जंग लगे सरिये निकलने लग गए हैं इस कार्यालय की भी स्थिति इतनी जर्जर है कि यह कभी भी गिर सकता है।

वर्जन-
इस टंकी को दिखवाया जाएगा, पानी की टंकी की मियाद 30 साल होती है। इसकी स्थिति के लिए पहले भी सीनियर अधिकारी ने अवगत करवाया होगा तो इसकी मुझे जानकारी नहीं है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES