बानसूर। कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल शाहपुर में छात्राओं को गर्मी से राहत मिलेगी। स्कूल की शिक्षिका सरोज यादव ने छात्राओं की सुविधा के लिए टंकी सहित वाटर कूलर दान किया है। स्कूल परिसर में आयोजित उद्घाटन समारोह में स्थानीय समाजसेवी, अभिभावक और शिक्षक मौजूद रहे। सभी ने सरोज यादव के इस कार्य की सराहना की। उपस्थित लोगों ने इसे समाज के लिए एक प्रेरणादायक पहल बताया।स्कूल की प्रधानाचार्या ने सरोज यादव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सुविधा गर्मियों में छात्राओं के लिए विशेष रूप से उपयोगी होगी। यह पहल शिक्षा के साथ सामाजिक सरोकार को भी बढ़ावा देगी।