बीगोद@ स्मार्ट हलचल/मेनाली नदी पर बने एनिकट नदी के तेज बहाव से टूट गए थे। जिससे जलभराव नही होने क्षेत्र के किसानों और त्रिवेणी संगम के श्रद्धालुओं को प्रतिवर्ष गर्मियों में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
मुकुंदपुरिया सरपंच हरजी रेबारी के अनुसार मेनाली नदी पर भांड का खेड़ा के यहां बने एनिकट की मरम्मत के लिए अतिरिक्त विकास अधिकारी हरिराम विजय, सहायक विकास अधिकारी
प्रभुलाल धाकड़, कनिष्ठ अभियंता शिवराज मीणा, सचिव भारत सिंह देवड़ा,
ने निरीक्षण किया और एनिकट के फिर से निर्माण के प्रस्ताव तैयार किए।
विधायक गोपाल खंडेलवाल ने टूटे एनिकट के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर से वार्ता कर एनिकट के निर्माण की मांग रखी। विधायक गोपाल खंडेलवाल के अनुसार विधानसभा क्षेत्र में नदियों के तेज बहाव से टूट गए एनिकटों की मरम्मत शीघ्र की जाएगी।
मेवाड़ के हरिद्वार त्रिवेणी संगम के लिए विकास का मॉडल भी तैयार कर लिया गया है। त्रिवेणी संगम के स्वरूप को निखारने का कार्य भी जल्द शुरू होगा।
विधानसभा के गांव और ढाणी तक विकास कार्य प्राथमिकता से करवाएं जा रहे है। ग्रामीणों के लिए पेयजल, स्वास्थ्य, सड़क सहित अन्य सुविधाएं बेहतर मिले इसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है।