सुनील बाजपेई
कानपुर।स्मार्ट हलचल|यहां के देहात में आजकल लुटेरों का जबरदस्त आतंक व्याप्त है। वह आए दिन किसी ने किसी को शिकार बनाने में सफल हो रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने डॉक्टर के पास जा रही एक महिला को भी शिकार बना लिया और उसके कान के बाले तथा रुपए लूट कर फरार हो गए। वाले खींचे जाने से महिला का कान भी फट गया। फिलहाल पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है लेकिन उनका सुराग अब तक नहीं मिल पाया है ।
आज सोमवार को दिन दहाड़े यह घटना डेरापुर थाना क्षेत्र में हुई जहां के उमरी बुजुर्ग गांव से दवा लेने गलुआपुर आ रही महिला के कान के बाले व रुपयों वाला पर्स बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिया। इसके बाद लुटेरे वहां से फरार हो गए। पुलिस की घेराबंदी के बाद भी बदमाशों का सुराग नहीं लग सका।
घटना के बारे में प्राप्त विवरण के मुताबिक उमरी बुजुर्ग गांव की रानी देवी पत्नी अनिल कुमार आज सोमवार को दवा लेने गलुआपुर पैदल आ रही थी। रास्ते में पीछे से आए बाइक सवार दो लुटेरों ने उसके कान के बाले व रुपयों वाला पर्स लूट लिया। बाला छीनने में महिला का कान भी फट गया।
पीड़िता के शोर मचाने पर खेतों में काम कर रहे लोग कुछ समझ पाते लुटेरे वहां से भाग निकले। दस्तमपुर चौकी प्रभारी गिरिश चंद्र ने मौके पर पहुंचकर वरिष्ठ अफसरों को सूचना देकर लुटेरों की घेराबंदी कराई। लेकिन लुटेरों का पता नहीं चल सका। पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर लुटेरों की तलाश की जा रही है। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।