Homeभीलवाड़ाश्री महेश सेवा फाउंडेशन का तीसरा नववर्ष कैलेंडर विमोचन स्नेह मिलन आयोजन

श्री महेश सेवा फाउंडेशन का तीसरा नववर्ष कैलेंडर विमोचन स्नेह मिलन आयोजन

माहेश्वरी समाज में झूठन नहीं छोड़ने का अभियान चला रही श्री महेश सेवा फाउंडेशन

भीलवाड़ा 29 दिसंबर
स्मार्ट हलचल| श्री महेश सेवा फाउंडेशन भीलवाड़ा के तत्वाधान वार्षिक आयोजन के तहत नव वर्ष का 2026 का तीसरा कैलेंडर विमोचन का आयोजन हुआ फाउंडेशन के अध्यक्ष दिनेश काबरा ने बताया कि कैलेंडर विमोचन सांवरिया रिसोर्ट में दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष राधेश्याम चेचानी, भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा अध्यक्ष अशोक बाहेती, राधेश्याम सोमानी, प्रहलाद लढ्ड़ा भेरूलाल काबरा, सत्यनारायण डाड, राजेंद्र कचोलिया ,ओम गट्यानी ने नव वर्ष का तीसरा कैलेंडर विमोचन किया इस अवसर पर माहेश्वरी समाज में विभिन्न आयोजन में जुटन नहीं छोड़ने को लेकर एक महाअभियान चलाया जाएगा जिसमें श्री महेश सेवा फाउंडेशन अहम भूमिका निभाएगा इसके कार्यकर्ता विभिन्न भवनो में आयोजित भोजन कार्यक्रमों में जाकर जुटन नहीं छोड़ने का संदेश देंगे
कार्यक्रम मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष चेचानी ने कहा कि धन की तीन गति होती है दान, भोग, नाश इसलिए संगठन को मजबूत करने के लिए पुरा सहयोग कर मजबूत करावे इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बाहेती ने कहा कि सामाजिक भवनो में महेश फाउंडेशन को बुलाकर भोजन जूटन नहीं जाने देने के अभियान कि पुरी जिम्मेदारी लेकर बहुत बड़ा कार्य कर सकते हैं इस कार्य में जिला सभा फाउंडेशन का पूरा सहयोग करेगी
कार्यक्रम में 240 परिवारो ने भाग लिया, विभिन्न खेलकूद व प्रश्नोत्तरी आयोजन में श्रेष्ठ रहे प्रतिभागियों को अतिथियों ने इनाम वितरीत किये प्रतियोगिताओं में पारंपरिक खेल सितोलिया, चेयर रेस (बालक बालिकाएं महिला व पुरुष )वर्ग में, संगीत डांस गेम, मेंढक रेस अंतराक्षी ,होजी, कपल गेम, बालक बालिकाओं के विभिन्न प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई

इस अवसर पर केदार जागेटिया, सुशील मारोठिया ,अभिजीत शारडा, महावीर समदानी, ओम गंदोडीया, सुरेश कचोलिया, गोपाल नारानीवाल, सत्यनारायण मुंदडा, दिलीप तोषनीवाल, राजेंद्र पोरवाल ने विमोचन में सहयोग किया फाउंडेशन के संरक्षण राधेश्याम तोषनीवाल कैलाश आगाल, लोकेश आगाल, मुकेश सांमरिया, राजेंद्र कालिया, शुभम झवर, भेरूलाल कचोलिया ,आशीष झवर, मनोज तोषनीवाल ,राकेश सोमानी, रमेश तोषनीवाल, भगवान मालू, सुंदर अजमेरा, दिनेश बांगड़, रमेश लढ्ड़ा ,सुभाष भंडारी, विनय लढ्ड़ा, मनोज नखलक, अशोक काबरा, घीसू जागेटिया, कैलाश गगरानी , अंकित न्याती, विनय लढ्ड़ा उपस्थित थे

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES