Homeराजस्थानकोटा-बूंदीलाखेरी में गूंजा कबड्डी का रोमांच, ‘एक जिला–एक खेल’ प्रतिभा खोज में...

लाखेरी में गूंजा कबड्डी का रोमांच, ‘एक जिला–एक खेल’ प्रतिभा खोज में 150 से अधिक खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

बूंदी- स्मार्ट हलचल| जिले के लाखेरी (इंद्रगढ़) पंच गौरव योजना के अंतर्गत आयोजित ‘एक जिला–एक खेल कबड्डी’ प्रतिभा खोज ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन इंडोर स्टेडियम, लाखेरी में उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में इंद्रगढ़ ब्लॉक के 150 से अधिक बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने भाग लेकर कबड्डी के प्रति अपना जोश, फुर्ती और खेल कौशल प्रदर्शित किया। पूरे आयोजन के दौरान इंडोर स्टेडियम कबड्डी के रोमांच से गूंजता रहा। खिलाड़ियों ने बेहतर खेल दिखाते हुए मुकाबलों को रोचक बना दिया।

प्रतियोगिता के समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईटीआई लाखेरी के प्राचार्य जे.पी. ठाकुर रहे।अध्यक्षता शारीरिक शिक्षक शमशेर सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि चिकित्सक डॉ. फैजल रहे।अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास एवं शारीरिक दक्षता का विकास करते हैं।

बालक वर्ग में आईटीआई लाखेरी अव्वल, बालिका वर्ग में गवर्मेंट आईटीई ने बाज़ी मारीऔ

बालक वर्ग में टीम आईटीआई लाखेरी ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर टीम लाखेरी खुर्द रही, जबकि टीम RAC लाखेरी ने तृतीय स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग में टीम गवर्मेंट आईटीई लाखेरी ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम RAC लाखेरी द्वितीय, जबकि टीम स्टेडियम लाखेरी तृतीय स्थान पर रही।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES