(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर | पुलिस थाने में मंगलवार को थाना प्रभारी ओमप्रकाश मीणा की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्य व सुरक्षा सखियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में थानाधिकारी ने यातायात नियमों की विस्तार से जानकारी दी और साइबर क्राइम व आईटी तकनीक से जुड़े अपराधों पर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के अपराधों से सावधान रहना जरूरी है और समाज में लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी सीएलजी सदस्यों को भी निभानी चाहिए। बैठक में महिला और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष चर्चा की गई। इस दौरान सीएलजी सदस्य सुभाष गंगावत ने मुख्य बाजार में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी। थाना प्रभारी मीणा ने भरोसा दिलाया कि सीएलजी सदस्यों द्वारा उठाए गए मुद्दे और सुझावों पर प्राथमिकता से कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने आमजन से आपसी सहयोग बनाए रखने और क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था को मजबूत करने की अपील की। इस अवसर पर सीएलजी सदस्य जलेसिंह मीणा, पूर्व सरपंच धीरज सैनी, देशराज शर्मा, लक्ष्मण प्रसाद दर्जी, ललित सैनी, पप्पी चौधरी, पटवारी हवाई सिंह, हीरालाल सैनी, नत्थुराम मीणा, पिंकी मीणा, संगीता शर्मा, कृपा देवी सहित बड़ी संख्या में सीएलजी सदस्य व सुरक्षा सखियां मौजूद रही।