बूंदी, स्मार्ट हलचल- जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत स्थूर के ग्रामीणों ने जगदेव भाट के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सरपंच पति रवि उर्फ महावीर सहित 5 – 6 व्यक्तियों द्वारा धमकी देने के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा । ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत सथूर की सरपंच सोनिया सैनी है और इसके सारे कार्य इसके जेठ मुकेश कोटवाल द्वारा निष्पादित किए जाते हैं अगर सरपंच से किसी समस्या के बारे में जन हित के बारे में कहा जाता है तो उसके जेठ के द्वारा धमकियां दी जाती है और मारपीट की जाती है । सरपंच के जेठ ने जगदेव भाट के खिलाफ हिंडोली थाने में एक माह पहले झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसमें जगदेव जेल में रहकर आया और जमानत होने के बाद भी सरपंच के जेठ द्वारा बार-बार धमकियां दी जा रही है । अभद्र गालियां निकाली जा रही है आगे भी निपटने की बात बोल रहा है । 17 अगस्त को रात्रि 8:00 बजे मोबाइल नंबर 9772 105021 से जगदेव के मोबाइल पर फोन आया यह मोबाइल नंबर कैलाश माली का है । इस फोन से सरपंच पति रवि उर्फ महावीर सैनी ने फोन करके प्रार्थी को धमकाया बुरी बुरी गालियां दी और कहा कि तू चौराहे पर आ तेरे से यहां निफ़्टूंगा । प्रार्थी चौराहे पर नहीं गया तो अभियुक्त रवि उर्फ महावीर धनराज भगवान राम कल्याण रमेश मुकेश उसका घर पर आए और गाली गलौज की तथा बाहर निकालने के लिए बोला और कहा कि तेरे को काट देंगे हाथ पैर तोड़ देंगे जगदेव डर की वजह से घर से बाहर नहीं निकला कुछ समय बाद प्रार्थी ने मुलजिमों के खिलाफ हिंडोली थाने में शिकायत दर्ज करवाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की । ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से गुहार लगाकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है ।