Homeभरतपुरसंत रामपाल जी महाराज ने अपने सत्संग में पूर्ण बह्म की सत...

संत रामपाल जी महाराज ने अपने सत्संग में पूर्ण बह्म की सत भक्ति का मार्ग बताया

संत रामपाल जी महाराज ने अपने सत्संग में पूर्ण बह्म की सत भक्ति का मार्ग बताया

स्मार्ट हलचल/डालूराम बेनीवाल

चोहटन

शौभाला जैतमाल में एलईडी टीवी पर श्रद्धालु सत्संग सुनते हुए बाङमेर जिले के तहसील चोहटन के गाव शौभाला जैतमाल में सत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में एलईडी टीवी पर उनके अनुयायियों द्वारा सत्संग समागम का आयोजन दिनाक 14 जनवरी 2024 को किया गया सत्संग में सत रामपाल जी महाराज ने आध्यात्मिक तत्वज्ञान की वर्षा में पवित्र गीता जी पवित्र रामायण पवित्र ग्रथ साहिब पवित्र कुरान शरीफ पवित्र बाईबल और पवित्र चार वेद एवं छ: शास्त्रों में छुपे गुढ रहस्यों को उजागर किया ! सत रामपाल जी महाराज ने अपने सत्संग मे पूर्ण बह्म की सत भक्ति का मार्ग बताया कि वह पूर्ण बह्म कौन है कहा रहता है और उस परमेश्वर की पाने की विधि क्या है सत्संग मैं बताया गया कि ईश्वर की सतभक्ति करने पर श्रद्धालुऔ को कैसे लाभ मिलता है और किस प्रकार पाप कर्म कट सकते हैं सत्संग में बताया कि भक्ति ना करने से जीव को बहूत हानि होती है भक्ति ना करने वाले या शास्त्रविरुध साधना करने वाले को यम के दूत अतिम समय में भुजा पकङकर ले जाते हैं ! सत रामपाल जी महाराज ने अपने प्रवचन के माध्यम से बताया कि मनुष्य जीवन बहुत अनमोल है इसके द्वारा ही हम सतभक्ति कर सकते हैं यदि जीव इस जीवन में पूर्ण गुरु की तलाश कर शास्त्र अनुसार साधना करे तभी पूर्ण मोक्ष सभव हैं ! सतसंग के दौरान निशुल्क नामदीशा का आयोजन भी किया गया जिसमें छ: आत्माओं ने नामदान प्राप्त कर सत रामपाल जी महाराज के ग्यान को समझकर आजीवन बुराइयों से दूर रहने का संकल्प लिया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES