Homeराजस्थानजयपुरजयपुर स्मार्ट सिटी का कार्य बेहतरीन, अन्य स्मार्ट सिटी भी लें प्रेरणा...

जयपुर स्मार्ट सिटी का कार्य बेहतरीन, अन्य स्मार्ट सिटी भी लें प्रेरणा – मंत्री झाबर सिंह खर्रा

जयपुर स्मार्ट सिटी के सीईओ अरुण हसीजा ने नगरीय विकास एवं स्वायत शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा को स्कॉच अवॉर्ड किया भेंट

अजय सिंह (चिंटू)

स्मार्ट हलचल/जयपुर- जयपुर स्मार्ट सिटी को देश के प्रतिष्ठित स्कॉच अवॉर्ड मिलने पर मंगलवार को जयपुर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण कुमार हसीजा ने नगरीय विकास एवं स्वायत शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा से मिलकर स्कॉच अवॉर्ड को भेंट किया। इस दौरान सीईओ अरुण हसीजा ने मंत्री झाबर सिंह खर्रा को स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे प्रोजेक्ट के बारे में अवगत कराया, साथ ही स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से अवगत कराया। सीईओ अरुण हसीजा ने बताया कि जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड में स्थापित एकीकृत कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेन्टर द्वारा नगर निगम जयपुर हेरिटेज में सुदृढ़ सफाई व्यवस्था तथा ठोस कचरा प्रबंधन के लिए कार्यरत विभिन्न वाहनों और मशीनों की 24/7 मॉनिटरिंग और सुपरविजन किया जाता हैं।
जिसमें रीयल टाईम में वाहनों तथा स्टाफ की अधिकतम उपयोगिता सुनिश्चित करते हुये जनसाधारण को समय पर ठोस कचरा प्रबंधन से संबंधितविभिन्न सुविधायं जैसे- घर -घर कचरा संग्रहण, सड़कों की सफाई, ओपन डिपो की समय पर सफाई, रात्रिकालीन सफाई, विभिन्न मशीनों द्वारा सड़कों की सफाई, समस्याओं को त्वरित समाधान इत्यादि की सघन मॉनिटरिंग कमाण्ड सेन्टर से इंजिनियरों और ऑपरेटरों के माध्यम से की जाती हैं। इस कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की पूरी कार्य प्रणाली के बारे में स्कॉच ग्रुप ने जाना और विभिन्न मानकों में खरा उतरने पर पुरस्कृत किया।

जयपुर स्मार्ट सिटी का काम बेहतरीन, अन्य स्मार्ट सिटी भी लें प्रेरणा – मंत्री झाबर सिंह खर्रा

वहीं, मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने स्कॉच ग्रुप मिलने पर जयपुरवासियों को बधाई देते हुए कहा कि शहर को सुंदर और साफ बनाने के लिए स्वच्छता कार्य की मॉनिटरिंग बहुत जरूरी है। स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से सभी व्यवस्थाओं की अच्छे से मॉनिटरिंग की जा रही है। जिसमें वाहन, हूपर व अन्य तकनीकी मशीन वाहनों की नियमित देखरेख की जा रही है। ये काम बहुत कबीले तारीफ का है और इसके लिए प्रतिष्ठित स्कॉच अवॉर्ड जयपुर स्मार्ट सिटी को मिला है। प्रदेश की अन्य स्मार्ट सिटी को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।

कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से 24 घंटे सफाई व्यवस्था की हो रही निगरानी

स्मार्ट सिटी सीईओ अरुण हसीजा ने बताया कि नगर निगम हेरिटेज में कार्यरत 450 हुपर्स, 20 आरसी, 12 रोड स्वीपिंग मशीन, 5 गाँबलर और 100 से अधिक कचरा उठाने वाले मशीनों/वाहनों की 24 घण्टे मॉनिटरिंग तथा सुपरविजन किया जा रहा हैं।
कमाण्ड सेन्टर 3 शिफ्टों में 24 घण्टे सफाई व्यवस्था और ठोस कचरा प्रबंधनको सुद्ढ़ करने के लिए कार्यरत हैं। उक्त कमाण्ड सेन्टर की परियोजना तथा समुचित उपयोग को प्रदर्शित करने के लिये जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्कॉँच अवार्डके लिये अप्लाई किया गया था, जिसमें पावर पॉइन्ट प्रजेन्टेशन, मीटिंगों और राउण्ड जैसे- क्वार्टर फाईनल, सेमीफाईनल इत्यादि विभिन्न स्तर को पास करके देश के विभिन्न संस्थानों में प्राप्त प्रविष्टियों मे से जयपुर स्मार्ट सिटी के एकीकृतकमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेन्टर का स्कॉँच अवार्ड हेतु चयन किया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES