56भोग की झांकी सजाई गई , महाआरती भी की गई
(हरिप्रसाद शर्मा)
स्मार्ट हलचल|पुष्कर/अजमेर/धार्मिक नगरी पुष्कर में अन्नकूट प्रतिदिन किसी न किसी मंदिरों में भगवान के छप्पन भोग की झांकी सजाकर भक्तों में अन्नकूट प्रसाद का किया जा रहा है। प्रतिवर्ष की भाँति शनिवार को विश्व विख्यात ब्रह्मा मंदिर में भगवान ब्रह्मा-गायत्री के अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया । ब्रह्माजी के 51 सौ किलों अन्नकूट को भोग लगाया गया।
मंदिर पुजारी कृष्णगोपाल वशिष्ठ ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव के अन्तर्गत शनिवार को सुबह भगवान ब्रह्माजी की विशेष पूजा अर्चना की गई। शाम 4.30 बजे ब्रह्मा गायत्री का विशेष पुष्प श्रृंगार कर फूल बंगला सजाया गया एवं 56 भोग की झांकी सजाई गई। अन्नकूट के भोग लगाने से पूर्व महाआरती की गई। तत्पश्चात श्रद्धालुओं में अन्नकूट प्रसाद का वितरण किया गया।


