Homeराजस्थानकोटा-बूंदीसूने मकान में रैकी कर चोरी करने वाले अंतरराज्य गिरोह के दो...

सूने मकान में रैकी कर चोरी करने वाले अंतरराज्य गिरोह के दो चोर गिरफ्तार पहचान छुपाने के लिए मुंह पर कपड़ा बांधकर देते थे चोरी की वारदात को अंजाम


सूने मकान में रैकी कर चोरी करने वाले अंतरराज्य गिरोह के दो चोर गिरफ्तार पहचान छुपाने के लिए मुंह पर कपड़ा बांधकर देते थे चोरी की वारदात को अंजाम

Two thieves of inter-state gang arrested for stealing from empty houses after doing recce. They used to commit theft by covering their mouth with cloth to hide their identity


रणवीर सिंह चौहान

स्मार्ट हलचल/भवानी मंडी भवानी मंडी पुलिस शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों को रोकने के लिए की गई कार्रवाई में अंतर राज्य चोर गिरोह के दो चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की भवानी मंडी थाना अधिकारी रमेश चंद मीणा ने बताया कि नरेंद्र सिंह निवासी गोटा वाली कॉलोनी भवानी मंडी तथा रजनी मीणा वह निलेश गोस्वामी ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई की 7 वह 8 जून की रात्रि में हम हमारे निजी काम से बाहर गए हुए थे वापस आए तो हमने हमारे मकान के ताले टूटे मिले तथा समान चेक किया तो नरेंद्र सिंह के मकान से मोटरसाइकिल रजनी मीणा और निलेश गोस्वामी के मकान के ताले तोड़कर सोने व चांदी के गहने व नगदी अज्ञात चोर चोरी करके ले गए इस रिपोर्ट पर धारा 457 380 में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया चोरी की वारदातों को रोकने के लिए झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा के निर्देशन तथा भवानी मंडी पुलिस उप अधीक्षक प्रेम कुमार चौधरी के सुपरविजन में गठित भवानी मंडी पुलिस थाना टीम ने राजस्थान व मध्य प्रदेश राज्य में आने और जाने के रास्तों के मकान के करीब 200 स्थान पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरो की रिकॉर्डिंग अच्छी तरह जाकर चेक की गहन अनुसंधान के बाद पिंटू उर्फ कन्हैयालाल पुत्र राजन जाती बछड़ा निवासी तलब थाना कुकड़ेश्वर जिला नीमच मध्य प्रदेश तथा करण उर्फ काना पुत्र रवि जाति वाछड़ा निवासी बडी र्या थाना मनासा जिला नीमच, रवि पुत्र रोड़ीलाल जाती बाछडा निवासी चांदोली थाना नीमच, प्रीतम पुत्र रामलाल जाती बाछडा निवासी हाडी पिपलिया थाना मनासा निवासी चांदोली थाना नीमच आदि की इन चोरी की वारदातों में संलिप्तता पाई गई इसमें से पुलिस ने दो मुलजिमान पिंटू उर्फ कन्हैया लाल पुत्र राजन तथा करण उर्फ कान्हा पुत्र रवि बां छड़ा दोनों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की शेष अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं भवानी मंडी पुलिस द्वारा इस चोरी के अंतर राज्य गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी में मुख्य भूमिका भवानी मंडी पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार चौधरी, थानाधिकारी रमेश चंद मीणा, सहायक उप निरीक्षक विष्णु कवर ,हेड कांस्टेबल भोलाराम ,अशोक कुमार, कांस्टेबल सुखदेव, राजेश जीतराम, महेश ,हरिराम, जगदीश ,अजीत सिंह और रवि दुबे की भूमिका महत्वपूर्ण रही

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES