बानसूर।स्मार्ट हलचल|क्षेत्रीय विधायक देवीसिंह शेखावत ने बिलाली स्थित शीतला माता मंदिर में हुई चोरी की घटना के बाद रविवार कों बिलाली पहुंचे। इस दौरान शेखावत ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर मामले के शीघ्र खुलासे और दोषियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। बता दे कि शुक्रवार रात को अज्ञात चोर मंदिर से दो दानपात्र उठा ले गए औंर इन में जमा करीब डेढ़ लाख रुपये नकद और 150 ग्राम चांदी चोरी कर फरार हो गए। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने शनिवार को मंदिर के बाहर लगभग छह घंटे तक धरना प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी, जिसके बाद पुलिस ने सात दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया था। विधायक शेखावत ने थानाधिकारी प्रदीप शेखावत के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस प्रशासन को इस चोरी की घटना का त्वरित खुलासा करने और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विधायक शेखावत ने कहा कि ऐसे कृत्य समाज की आस्था को ठेस पहुंचाते हैं। अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर हंसराज दौराता, ओमप्रकाश गुर्जर, मुकेश गुर्जर, हेमराज गुर्जर, रामेश्वर प्रजापत, लीलाराम सैनी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।


