Homeराजस्थानकोटा-बूंदीबस स्टैंड स्थित मंदिर में चोरी हुई वारदात का पुलिस ने किया...

बस स्टैंड स्थित मंदिर में चोरी हुई वारदात का पुलिस ने किया खुलासा

दो मुल्जिम विशाल उर्फ नेनू व कन्हैया लाल को किया गिरफ्तार, चोरी किया गया चांदी का छत्र भी किया बरामद।

बूंदी-स्मार्ट हलचल|जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS) ने बताया की थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा मन्दिर में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो मुल्जिमान(1). विशाल उर्फ नेनू पुत्र देवीलाल उम्र 23 वर्ष निवासी बरुन्धन थाना तालेडा जिला बून्दी
(2).कन्हैया लाल पुत्र श्री शम्भूलाल उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड न. 34 रमाकान्त जी की गली, कागजी देवरा बून्दी थाना कोतवाली बून्दी को गिरफ्तार कर चोरी किया गया चांदी का छत्र बरामद करने में सफलता प्राप्त की है ।

 

उल्लेखनीय है कि दिनांक 23.10.2025 को सुरेन्द्र ओझा पुत्र परमानन्द उम्र 52 वर्ष निवासी गोविन्द नगर देवपुरा बून्दी थाना सदर बून्दी हाल ड्राईवर रोडवेज आगार बून्दी ने उपस्थित थाना होकर एक तहरीर रिपोर्ट इस आशय की पैश की कि दिनांक 22.10.25 को दिन के एक बजे करीब अज्ञात व्यक्ति द्वारा मंदिर का गेट ताला तोडकर मन्दिर के छत्र चुरा कर ले गया जिसका फोटो मन्दिर के कैमरे में आ रहा है छत्र का वजन लगभग एक किलो चांकी का है अत निवेदन है कि अतिशीघ्र चोर को पकडकर छत्र बरामद करने की कृपा करे । इत्यादी पर प्रकरण सं. 399/2025 धारा 305(d) BNS मे पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी द्वारा सम्‍पति संबंधी अपराधों की प्रभावी रोकथाम कर अपराधो पर अंकुश लगाने एवं चोरी के प्रकरणों में अपराधियों को गिरफ्तार कर माल मशरुका की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों की पालना में श्री भँवरसिंह पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा दौराने अनुसंधान प्रकरण मे आसुचना व तकनीकी साक्ष्यो से मुलजिम विशाल उर्फ नेनू पुत्र देवीलाल उम्र 23 वर्ष निवासी बरुन्धन थाना तालेडा जिला बून्दी को गिरफ्तार कर मुलजिम द्वारा चोरी किये चांदी के छत्र को क्रय करने वाले कन्हैया लाल पुत्र शम्भूलाल उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड न. 34 रमाकान्त जी की गली, कागजी देवरा बून्दी थाना कोतवाली बून्दी से चोरी गया चांदी का छत्र को बरामद कर मुलजिम कन्हैयालाल को गिरफ्तार किया गया। मुलजिमान से अनुसंधान जारी है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES