बानसूर। स्मार्ट हलचल|निकटवर्ती ग्राम बिलाली स्थित शीतला माता मंदिर में हुई चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को गिरीश राठौड़ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने कोटपुतली-बहरोड़ जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई से मुलाकात कर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। प्रतिनिधियों ने बताया कि घटना को 15 दिन बीत चुके हैं, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। गौरतलब है कि 7 नवंबर की रात नकाबपोश बदमाश दानपात्र चोरी कर ले गए थे, जिसमें करीब डेढ़ लाख रुपये नकद और चांदी का सामान था। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद है, जिसके बावजूद कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ी है। विरोध स्वरूप ग्रामीण पहले मंदिर परिसर में धरना दे चुके हैं और बाद में उपखंड कार्यालय के बाहर भी प्रदर्शन किया।एसपी विश्नोई ने बताया कि पुलिस महत्वपूर्ण सुरागों पर काम कर रही है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।


