Homeराजस्थानजयपुर-विराटनगर में मिठाई की दुकान से 3,200 रुपए चोरी, -दुकानदार ने युवक...

-विराटनगर में मिठाई की दुकान से 3,200 रुपए चोरी, -दुकानदार ने युवक पर जताया शक

मामराज मीणा

स्मार्ट हलचल|विराटनगर नगर पालिका क्षेत्र के भीमसेन चौक स्थित जैन मंदिर के पास एक मिठाई की दुकान से नकदी चोरी होने का मामला सामने आया है। दुकानदार हीरालाल सैनी ने थाना विराटनगर में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों से एक युवक अखबार पढ़ने के बहाने उसकी दुकान पर आता रहा था।
दुकानदार के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 6 बजे युवक जिंदल पुत्र मदनसिंह राजपूत उसकी दुकान पर बैठा अखबार पढ़ रहा था। इसी दौरान हीरालाल दूध देने बाहर चले गए। जब वे लौटे तो जिंदल दुकान से गायब मिला और गल्ला खुला हुआ था। गल्ला चेक करने पर उसमें रखे 3,000 रुपये नकद और करीब 200 रुपये की चिल्लर गायब मिले।
हीरालाल ने आसपास पूछताछ की तो पड़ोसियों ने बताया कि गहरे हरे रंग की शाल ओढ़े जिंदल ही दुकान पर बैठा था और संदिग्ध रूप से इधर-उधर ताकझांक कर रहा था। दुकानदार ने कहा कि उसके जाने व आने के बीच दुकान पर कोई अन्य व्यक्ति नहीं आया, ऐसे में उन्हें पूरा शक है कि युवक जिंदल ने ही गल्ले से रुपये चोरी किए हैं

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES