सूरौठ।स्मार्ट हलचल/कस्बे में भरतपुर गंगापुर स्टेट मेगा हाईवे पर बस स्टैंड के पास मंगलवार को दोपहर बोलेरो में आए दो जने हार्ड वेयर की दुकान के गल्ले से करीब 47 हजार रुपए की नकदी को पार कर ले गए। इस संबंध में पीड़ित दुकानदार चंद्रभान जाट ने सूरौठ थाने में चोरी की रिपोर्ट दी है। गांव धंधावली निवासी दुकानदार चंद्रभान जाट ने बताया कि सूरौठ कस्बे में भरतपुर गंगापुर स्टेट मेगा हाईवे पर स्थित उसकी हार्ड वेयर की दुकान पर मंगलवार को दोपहर बोलेरो में सवार दो जने आए। दोनों जनों ने दुकानदार से नली खरीदने की बात कही। दुकानदार चंद्रभान जाट जैसे ही नली निकालने पीछे मुडा तभी दुकान के गल्ले में रखी करीब 47000 रूपए की नकदी को चुरा लिया। इसके पश्चात दोनों जनों ने नली लेने से भी इंकार कर दिया। दोनों जने बोलेरो में बैठ कर फरार हो गए। दुकान के गल्ले से नकदी चोरी होने का पता चलने पर पुलिस को सूचना दी गई। दुकानदार चंद्रभान जाट ने बताया कि बोलेरो पर पुलिस का स्टीकर लगा रखा था तथा एक जना अपने आप को थानेदार बता रहा था। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।