Homeबीकानेरपचपदरा रिफाईनरी मे  चोरी करने वाली शातिर गैंग का पर्दाफाश 

पचपदरा रिफाईनरी मे  चोरी करने वाली शातिर गैंग का पर्दाफाश 

7.5 क्विंटल एल्युमिनियम की चद्दर व घटना में प्रयुक्त बस जब्त
 कंपनी का सुपरवाईजर ललित सहित शातिर गैंग के सदस्य रेवंत, ओमप्रकाश, किशोर उर्फ केशा व रमेशनाथ गिरफ्तार
बालोतरा, स्मार्ट हलचल। पुलिस गश्त के दौरान रिफाईनरी गेट नंबर 4 के आगे बस व कुछ व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में होने पर थाना पचपदरा की पुलिस टीम द्वारा सख्ती से पूछताछ की तो रिफाईनरी में काम कर रही निर्मल इन्सुलेशन कंपनी के सुपरवाईजर ललित कुमार से मिलीभगत कर चोरी करने वाली शातिर गैंग द्वारा एल्युमिनियम की चद्दरें निकलवाने की योजना बनाना ज्ञात हुआ। जिस पर सुपरवाईजर ललित कुमार सहित चोरी करने वाली शातिर गैंग के सदस्य रेवन्तकुमार उर्फ रेवन्तराम, ओमप्रकाश व बस चालक किशोर उर्फ केशाराम को दस्तयाब किया गया।
दौराने पूछताछ बताया कि ओमप्रकाश की बोलेरो गाड़ी पहले रिफाईनरी में लगी हुई थी जो रिफाईनरी से चोरी करते वक्त पकड़ा जाने से उसकी बोलेरो गाडी ब्लैक लिस्ट कर रिफाईनरी से बाहर निकाल दी गई। ओमप्रकाश के पहले से निर्मल इन्सुलेशन कंपनी के सुपरवाईजर ललित कुमार से जान पहचान व सांठगाठ होने से ओमप्रकाश व ललित कुमार ने कंपनी से एल्युमिनियम की चद्दरें चोरी कर कबाड़ी को बेचने की योजना बनाई मगर ओमप्रकाश व ललित कुमार के पास एल्युमिनियम की चद्दरें चोरी करके रिफाईनरी से बाहर निकालने के लिए साधन नहीं होने से ओमप्रकाश द्वारा अपने दोस्त रेवन्तकुमार उर्फ रेवन्तराम को एल्युमिनियम की चद्दरें चोरी कर रिफाईनरी से निकालने के लिए रिफाईनरी में लगे किसी साधन वाले व्यक्ति से सम्पर्क करने को कहा तब रेवन्तकुमार उर्फ रेवन्तराम ने किशोर उर्फ केशाराम से सम्पर्क कर रिफाईनरी में लगी उसकी बस नम्बर आरजे 46 पीए 2344 से एल्युमिनियम की चद्दरें चोरी करवाकर बाहर निकालने के लिए तैयार किया। किशोर उर्फ केशाराम जो रिफाईनरी में बस से मजदूरों को लाने व ले जाने का काम करता है। करीबन 8-10 दिन पूर्व आरोपीयान द्वारा मजदूरों को लाने के लिए बस अंदर ले जाकर सुपरवाईजर ललित कुमार की मदद से 3.3 क्विंटल व उसके दो दिन बाद करीबन 4.2 क्विंटल इस प्रकार कुल 7.5 क्विंटल एल्युमिनियम की चद्दरें चोरी करके बस की डिक्की में ड़ालकर कबाड़ी रमेशनाथ जोगी निवासी शिव चौराया बालोतरा को ले जाकर बेचा गया। आरोपी ओमप्रकाश व रेवन्तकुमार उर्फ रेवन्तराम ने चोरी करने से पूर्व कबाड़ी रमेशनाथ से सम्पर्क कर चोरी की एल्युमिनियम की चद्दरें खरीदने हेतु तय कर लिया था। आरोपी ओमप्रकाश द्वारा पूर्व में भी रिफाईनरी से चोरी करने के संबंध में प्रकरण दर्ज है।
उक्त घटना पर प्रकरण संख्या 86 दिनांक 23.03.2025 धारा 112(2) बीएनएस में दर्ज किया जाकर आरोपीयान को गिरफ्तार किया गया। आरोपीयान द्वारा चोरी की गई एल्युमिनियम की चद्दरें व चोरी की वारदात में प्रयुक्त बस को जब्त किया गया। उक्त प्रकरण सहित अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में आरोपियान से गहनता पूर्वक पूछताछ अनुसंधान किया जा रहा है।
गिरफ्तार मुलजिमानः-
01. रेवन्त कुमार उर्फ रेवन्तराम पुत्र राणाराम जाति जाट उम्र 24 साल पैशा चालक निवासी कानोड़ पुलिस थाना गिड़ा,
02. ओमप्रकाश पुत्र गोपाराम जाति जाट उम्र 21 साल पैशा चालक निवासी भांडियावास पुलिस थाना पचपदरा,
03. किशोर उर्फ केशाराम पुत्र पुनमाराम जाति जाट उम्र 28 साल पैशा चालक निवासी कोलु पुलिस थाना बायतु,
04. ललित कुमार पुत्र घनश्याम जाति कनोजिया उम्र 28 साल पैशा सुपरवाईजर निवासी कल्याणपुर पुलिस थाना कौड़िया बाजार जिला गोन्डा उत्तरप्रदेश हाल सुपरवाईजर निर्मल इन्सुलेशन कंपनी रिफाईनरी पचपदरा,
05. रमेशनाथ पुत्र भंवरनाथ जाति कालबेलिया जोगी उम्र 33 साल पैशा कबाड़ी निवासी गुड़ारामा थाना भाद्राजुन जिला जालोर हाल कबाड़ी दुकान भांडियावास रोड़ शिव चौराया बालोतरा।
पुलिस टीमः-
01. श्री सोनाराम सउनि. पुलिस थाना पचपदरा,
02. श्री गोमाराम हैकानि. प्रभारी साईबर सैल बालोतरा,
03. श्री मेघाराम कानि 1382 पुलिस थाना पचपदरा,
04. श्री जोगाराम कानि 1398 पुलिस थाना पचपदरा
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES