बानसूर।स्मार्ट हलचल|हरसोरा थाना पुलिस ने जयसिंहपुरा छिंड में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं।डीएसपी मेघा गोयल ने बताया कि 23 नवंबर को सूबेदार कालूराम ने घर से सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने विशेष टीम गठित की और डीएसपी ने स्वयं मामले की निगरानी की। जांच के दौरान जयसिंहपुरा छिंड निवासी प्रदीप गुर्जर को हिरासत में लिया गया, जिसने पूछताछ में चोरी स्वीकार कर ली। आरोपी ने वारदात से पहले मकान की रेकी कर रात में मौका पाकर चोरी को अंजाम दिया था।पुलिस ने आरोपी को 3 दिन के पीसी रिमांड पर लिया है और चोरी गए सामान की बरामदगी के लिए पूछताछ तेज कर दी है।


