बानसूर। स्मार्ट हलचल/स्थानीय थाना पुलिस कार्रवाई करते हुए कस्बें में ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 7 दिसंबर 2024 को बानसूर कस्बे में 4 ज्वेलरी की दुकानों का ताला तोड़कर आरोपी चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थें। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल एक आरोपी को पूर्व में हीं गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर खागावाली ढाणी निवासी मुनेश पुत्र धर्मपाल गुर्जर को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।