खीप का पुरा में चोरी :- ट्रांसफार्मर से तांबा व संस्कृत विद्यालय से पाईप चुरा ले गए चोर
अजीम खान चिनायटा
सूरौठ/ स्मार्ट हलचल/तहसील के गांव खीप का पूरा में लज्जा देवी पत्नी स्वर्गीय खिलौना फौजी की दो बेटियों की शादी थी पूरा परिवार शादी समारोह में बिजी था नाहर सिंह डागुर ने बताया की चोरों ने रात को मौका देखकर घर के पास संस्कृत विद्यालय के पीछे थ्री फेस ट्रांसफार्मर लगा हुआ था चोरों ने पहले थ्री फेस ट्रांसफार्मर के ऊपर से लाइट काटने के लिए विद्यालय की टंकी से पाइप काटकर उसमें कुछ हथियार बांधकर पहले तारों को काटा जिससे लाइट बंद हो गई और चोरों ने अपना काम आसानी से कर लिया प्रधानाचार्य निरमा मीणा ने बताया कि चोरों ने पाइप काटने के साथ-साथ विद्यालय में लगी नल फिटिंग को भी क्षतिग्रस्त किया है जिससे पानी की टंकी नहीं भर पा रहे हैं बच्चों को पानी की समस्या हो रही है सुबह लाइट आने पर परिवार के सदस्य जब मोटर चलाने गए तो वहां पर जाकर देखा तो ट्रांसफार्मर खेत में खुला हुआ पड़ा था जिससे चोर तांबा निकल कर ले गए एवं ट्रांसफार्मर के सारे पुर्जे खेत में बिछे हुए पड़े थे।













