इंजी.रवि मीणा
स्मार्ट हलचल/कोटा जिले के सुल्तानपुर क्षेत्र के ग्राम ज़खरौंद मैं राज किए उच्च माध्यमिक विद्यालय में करीबन रात की 11 से 12 बजे के बीच मैं अज्ञात चोरों ने विद्यालय मैं 6 से 7 कैमरे चुरा कर ले गए और 2 से 3 कमरे का ताला तोड़ने की कोशिश की गई लेकिन ताला नहीं टूटने की वजह से लाखों की चोरी होने से बच गया। जैसे ही गांव वालों को सूचना मिली तो विद्यालय में गए । कांग्रेस नेता दुर्गाशंकर धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया की विधालय के समान चोरी हुए , इस पर प्रशासन कारवाई करे, इस मौके पर ग्रामीण भरतराज हंसराज मीणा दिनेश मीणा शाहरुख खान पंकज सचिन शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।