Homeराज्य50 मिनट के अंतराल से चोरों ने 50 लाख रुपये की चोरी...

50 मिनट के अंतराल से चोरों ने 50 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया,अलमारी का तोड़ा ताला

मध्यप्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) में चोरों ने बड़ी चोरी (Thief) की. दरअसल यह घटना  जिले की करेरा तहसील की है, जहां व्यापारी अपने परिवार के साथ होटल में महज 1 घंटे के लिए खाना खाने गया था. इस बीच चोरों ने धाबा बोलकर घर में रखी नकदी पारकर दी. जेवरात पर हाथ साफकर दिया. 50 मिनट के अंतराल से चोरों ने 50 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया, पुलिस चोरों की तलाश कर रही. आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है. लोगों से पूछताछ कर सुराग खोजने की कोशिश कर रही है.

अलमारी का तोड़ा ताला

विकास ने बताया कि वह एक घंटे के भीतर होटल से खाना-खाकर अपने परिवार के साथ वापस घर लौट आए. जहां उन्होंने देखा कि घर के भीतर अलमारी का ताला टूटा हुआ था. अलमारी में रखे 15 लाख 35 हजार रुपये और करीब 35 लाख रुपये के गहने चोरी हो चुके थे. उसके छोटे भाई आकाश की जनवरी में शादी होनी है, शादी के लिए जेबरात बनवाए थे. कुछ जेबरात उसकी पत्नी के भी रखे थे, जिन्हें चोर चुराकर ले गए.

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES