सावर में विश्व हिंदू परिषद का आक्रोशित प्रदर्शन, 15 दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो होगा उग्र आंदोलन
सावर (अजमेर)।स्मार्ट हलचल|सावर क्षेत्र में देवस्थानों पर बढ़ती चोरी, गौमाता पर हमले और मंदिर परिसरों में नशाखोरी की घटनाओं ने हिन्दू समाज की आस्था और सहनशीलता को गहरी ठेस पहुंचाई है। इन घटनाओं के विरोध में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में हिन्दू समाज ने सावर तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन किया और प्रशासन को चेतावनी भरा ज्ञापन सौंपा।
खाटू श्याम मंदिर को बनाया निशाना, सीसीटीवी में कैद आरोपी अभी तक आज़ाद
ज्ञापन में हाल ही में हुई एक गंभीर घटना का उल्लेख किया गया जिसमें सावर बस स्टैंड के पास स्थित खाटू श्याम मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी का प्रयास किया। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद है, फिर भी पुलिस द्वारा अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई, जिससे लोगों में आक्रोश है।
गौमाता पर कुल्हाड़ी से हमला, प्रशासन मौन
जसवंतपुरा गांव में एक गौमाता पर कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने की घटना ने लोगों के दिलों को झकझोर दिया है। परिषद ने इसे गौहत्या का प्रयास करार देते हुए सवाल उठाया—”जब गौमाता ही सुरक्षित नहीं, तो आमजन कैसे महफूज़ रहेगा?”
मंदिर परिसरों में नशेड़ियों का कब्जा, श्रद्धालुओं में भय का माहौल
ज्ञापन में यह भी बताया गया कि सावर क्षेत्र के कई मंदिर अब नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों के अड्डे बन चुके हैं, जिससे श्रद्धालुओं—विशेषकर महिलाएं और वृद्धजन—खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
15 दिन का अल्टीमेटम: नहीं मानी प्रशासन ने बात तो सड़कों पर होगा आंदोलन
परिषद ने प्रशासन को 15 दिन का स्पष्ट अल्टीमेटम दिया है। अगर दोषियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई नहीं होती, तो हिन्दू समाज उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने के दौरान मुकेश सेन, सुरेन्द्र शर्मा, महेन्द्र साहू, महेश कुमार, गोविंद, लेखराज, दीपक कोली सहित सैकड़ों हिन्दू समाजजन उपस्थित रहे। सभी ने एक सुर में धार्मिक स्थलों की सुरक्षा और अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन की प्रतियां जिला कलेक्टर अजमेर, पुलिस अधीक्षक अजमेर, एएसपी केकड़ी और डीएसपी केकड़ी को भी प्रेषित की गई हैं।