नाहरगढ़ में हुई चोरी की घटना 18 तोला सोना व ढाई लाख रुपए नगद ले उड़े चोर
सीसी टीवी कैमरे में कैद हुआ चोर कस्बे के व्यक्तियो ने पहचाना चेहरा
14 लाख के सोना चांदी व नगदी का कुछ 7 घण्टो में किया खुलासा
-लोगों ने जाम लगाया तो पुलिस हरकत में आई
-पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी डटे रहे मौके पर
आदित्य सोनी
नाहरगढ़। 12 अप्रैल। स्मार्ट हलचल/नाहरगढ़ कस्बे में शुक्रवार की रात्रि को बारां मार्ग पर रहने वाले एक युवक के घर में रखे 18 तोला सोना, डेढ़ किलो चांदी व ढाई लाख रुपए नकदी चोर ने साफ कर दिए। एक के बाद एक हो रही चोरी की घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने नाहरगढ़ भंवरगढ़ मार्ग को जाम कर दिया। करीबन आधे घण्टे रॉड जाम पुलिस की समजाइस से मार्ग दिया गया था
ग्रामीणों का रोष देखकर खुद पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी, पुलिस उप अधीक्षक शाहाबाद रिछपाल मीणा तथा नाहरगढ़ भंवरगढ़ पुलिस एवं विशेष शाखा बारां की टीम मौके पर पहुंची तथा साथ घण्टो में मामले का खुलासा कर दिया पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि फरियादी राजेंद्र नागर निवासी गणेशपुरा मध्य प्रदेश हाल मुकाम नाहरगढ़ ने अपनी रिपोर्ट में 18 तोला, सोना डेढ़ किलो चांदी व ढाई लाख रुपए नगद चोरी होना बताया था इनकी रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें जिला विशेष शाखा की मदद लेते हुए तथा फॉरेंसिक जांच के बाद चोर की पहचान सिद्धीक बेग निवासी नाहरगढ़ के रूप में हुई जिसका मोबाइल की लोकेशन बारां बता रही थी। बारां की विशेष टीम द्वारा उसको बारां से गिरफ्तार किया गया तथा उसको नाहरगढ़ लेकर आए पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म कबूल लिया तथा उसके घर पर रखे सोना चांदी भी बरामद हो गया लेकिन ढाई लाख रुपए नकदी बरामद नहीं हुई जिसके लिए अनुसंधान जारी है। पुलिस अधीक्षक का कहना है की रीमांड के बाद अभी और भी माल बरामद हो सकता है।
इधर फरियादी पक्ष ने जताई असंतुष्टि
फरियादी पक्ष राजेंद्र नगर तथा उसके परिजनों ने पुलिस द्वारा बरामद किए गए सोना चांदी में सोने के तीन सिक्के व ढाई लाख रुपए नगद बरामद नहीं होने पर असंतोष जाहिर किया है घटना का शिकार हुए पीड़ित राजेंद्र नागर ने कहा कि घटना के कुछ ही घंटे में पुलिस ने मामले को खोल दिया चोर सीसीटीवी फुटेज में पांच 500 के नोटों की गड्डियां चुराता हुआ नजर आ रहा है उसके बाद इतनी जल्दी पैसे खुर्द बुर्द कर दिए यह समझ से परे है। थाना अधिकारी घनश्याम चौधरी ने बताया कि रिमांड के बाद नगदी भी बरामद करने का प्रयास किया जाएगा।
पुरानी चोरीया खुलने की उम्मीद बढी
नाहरगढ़ में हुई सेम सुने मकानों में लाखों रुपए के सोने चांदी की चोरी चोरियों के खुलने की उम्मीद बढ़ी है। नाहरगढ़ पहुंचे पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी से मिलने पूर्व में चोरी की घटनाओं का शिकार हुए पीड़ित हितेश नागर, विमला मंगल, योगेंद्र गर्ग, राजेंद्र नागर टोड़ू, जगदीश सिंगल, भगवान लाल बेरवा आदि पहुंचे तथा पूर्व में उनके साथ हुई चोरी की घटनाओं को खोलने की गुहार लगाई। इस पर पुलिस अधीक्षक चौधरी ने कहा कि इस मामले में कड़ाई से पूछताछ की जावेगी हो सकता है कुछ मामलों में सफलता हाथ लगे। पुलिस सूत्रों के अनुसार पूर्व में हुई कुछ चोरियों का माल भी बरामद किया है।
चोरी से गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम
नाहरगढ़ में एक के बाद एक हो रही चोरी में 2 दिन पहले एक व्यापारी पर हुए ताबड़तोड़ हमले के बाद ग्रामीणों में रोष था शनिवार को सुबह जैसे ही चोरी की घटना का पता चला लोग बारां मार्ग पर रहने वाले पीड़ित व्यापारी राजेन्द्र के घर पर इकट्ठा हो गए तथा ट्रैक्टर और वाहन खड़े कर नाहरगढ़ बारां मार्ग जाम कर दिया। उसके बाद नाहरगढ़ भंवरगढ़ एवं पुलिस उप अधीक्षक शाहबाद की टीम मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों को समझाया इस दौरान व्यापारी सतीश भार्गव, पीड़ित राजेंद्र नागर, व्यापारी अखिलेश मंगल, रूपनारायण नागर, रामबाबू नगर तथा पीड़ित व्यापारी के परिजन सहित अन्य लोगों ने पुलिस के अधिकारियों को आड़े हाथों लिया।