Homeराजस्थानकोटा-बूंदीकस्बे के सूने मकान से लाखों की चोरी, दिनदहाड़े चोरी से लोगों...

कस्बे के सूने मकान से लाखों की चोरी, दिनदहाड़े चोरी से लोगों में दहशत

15 लाख नगदी, 30 ग्राम सोना, 500 ग्राम चांदी चुराकर ले गए चोर

लाखेरी -स्मार्ट हलचल|उपखंड क्षेत्र के इन्द्रगढ़ मे गुरुवार शाम को एक सुने मकान में से चोरों ने चोरी की की बड़ी घटना को अंजाम दिया। इन्द्रगढ़ पुलिस थाने मे दी गई रिपोर्ट के अनुसार किराना व्यापारी अशोक गर्ग के छोटे जैन मंदिर के पीछे स्थित मकान से गुरुवार को शाम अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई। मकान मालिक अशोक गर्ग ने बताया कि गुरुवार को दोपहर 3.30 बजे घर पर ताला लगाकर परिवार सहित निजी कार्य से कोटा गए थे, जब रात्रि करीब 10.00 बजे कोटा से वापस इन्द्रगढ़ घर लौटे तो घर के ताले टूटे मिले और सामान इधर उधर बिखरे होने पर घटना का पता चला। घटना का पता चलते ही घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गई। गुरुवार रात्रि में ही मकान मालिक अशोक कुमार गर्ग ने इन्द्रगढ़ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें अज्ञात चोरों द्वारा घर की आलमारी में रखे गए 15 लाख रुपए नगदी, 30 ग्राम सोना के जेवर, 500 ग्राम चांदी के जेवर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। रिपोर्ट के बाद इन्द्रगढ़ पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया एवं आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की बारीकी से जांच की एवं कार्यवाही प्रारंभ की।

बूंदी की फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, बारीकी से की जांच

इन्द्रगढ़ मे चोरी की घटना की सूचना मिलने पर बूंदी से फोरेंसिक टीम घटनास्थल इन्द्रगढ़ पर पहुंच कर घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाए फॉरेंसिक टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल की सूक्ष्म जांच की गई एवं साक्ष्य जुटाए।

इन्द्रगढ़ क्षेत्र मे पूर्व में हुई चोरियों का नहीं हुआ खुलासा, आमजन मे रोष

इन्द्रगढ़ शहर व ग्रामीण क्षेत्र मे लगातार चोरियों की वारदात हो रही है, जिसमें से अधिकांश का खुलासा नहीं होने से आमजन मे रोष है। आमजन की मांग ही चोरो को गिरफ्तार करके चोरियों का खुलासा किया जाए। साथ ही बाहर से आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जाए।

कांग्रेस व्यापार उद्योग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष ने दी आंदोलन की चेतावनी

कांग्रेस व्यापार उद्योग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष, व अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश महामंत्री सन्मति जैन हरकारा ने बताया कि इन्द्रगढ़ शहर में इतनी बड़ी चोरी होने से आमजन में भय उत्पन्न हो गया है। पुलिस द्वारा जल्द ही चोरों को पकड़कर, चोरी का खुलासा नहीं किया गया तो जनआंदोलन किया जाएगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES