भीलवाड़ा । भीलवाड़ा शहर में बदमाशो का आतंक रुकने का नाम नही ले रहा है । पुलिस को अपराधी तत्व चुनौती देते नजर आ रहे हैं । शहर सहित जिलेभर में आए दिन हमले जैसी घटनाएं देखने को मिल रही है । ऐसी ही एक घटना शहर में एक फेक्ट्री ठेकेदार के साथ हुई जो रिको स्थित फेक्ट्री में ठेकेदारी का काम करता है और इसी क्षेत्र में कार सवार एक दर्जन से ज्यादा लोगो ने उस पर फिल्मी अंदाज में हमला बोल दिया । स्टिको और डंडों से जमकर मारपीट की ओर हाथ पैर तोड़ दिए । गंभीर हालत में पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से उसे निजी अस्पताल में रेफर किया । मामला प्रताप नगर थाना क्षेत्र के रिको एरिये में हुआ । जानकारी के अनुसार रिको एरीये स्थित फेक्ट्री में कार्यरत ठेकेदार पुर निवासी युवक कमल गुर्जर पर कार से आए एक दर्जन एसए ज्यादा बदमाशो ने स्टिक और डंडों से हमला कर दिया और कार से टक्कर भी मारी और वहां से भाग निकले । गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया । हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उसे निजी चिकित्सालय रेफर कर दिया । वही सूचना मिलने के बाद कोतवाली, सुभाष नगर और प्रतापनगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की । वही पीड़ित ने इस हमले का आरोप पन्नालाल चौधरी पर लगाया है ।