पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । रीको एरिया में शुक्रवार शाम एक ठेकेदार पुर निवासी कमल 35 पुत्र रतन गुर्जर को फिल्मी अंदाज में वाहन से टक्कर मारकर वाहन चढ़ाकर दोनों पैर तोड़ दिए ,फिर इन वाहनों में से करीब 15 से 20 लोगो ने पाईप, पीकिंग स्टिक और पत्थरो से जानलेवा हमला कर दिया जिससे ठेकादार गंभीर रूप से घायल हो गया,प्रताप नगर थाना पुलिस ने 24 घंटे में इस मामले का खुलासा कर आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही हैं जिसमे और भी कई खुलासे हो सकते है आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी जिससे आने वाले समय में भीलवाड़ा में इस तरह की घटना दोबारा नहीं हो।
सीओ सिटी अशोक जोशी ने कहा कि थाना प्रताप नगर के रीको क्षेत्र में 29 मार्च को कमल गुर्जर पर दो गाड़ियों में आए लोगों ने जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। इस पर पुलिस को बयान देते हुए कमल गुर्जर ने बताया कि यह लोग पहले भी इस तरह का प्रयास कर चुके हैं और दोबारा यह जानलेवा हमला किया गया है। इस पर पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विमल सिंह और सीओ सिटी के सुपरविजन में प्रताप नगर थाना प्रभारी सुगन सिंह के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। स्पेशल टीम ने अथक प्रयास करते हुए राजकुमार 35 पुत्र धनराज माली, लादूलाल 42 पुत्र देबीलाल माली, राजूलाल 45 पुत्र भैंरूलाल गाडरी, विनोद कुमार उर्फ मूला 40 पुत्र सोहनलाल विश्नौई, कन्हैयालाल 38 पुत्र देवालाल माली, मुकेश 29 पुत्र शांतिलाल तेली, ओमप्रकाश उर्फ गुलाब 32 पुत्र कालूराम माली व कन्हैयालाल 34 पुत्र डालचंद माली निवासी पुर इन 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है वही सीओ सिटी अशोक जोशी ने यह भी कहा कि आगे भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा नहीं हो इसको लेकर आरोपियों के खिलाफ निष्पक्ष और पूर्ण अनुसंधान करते हुए कड़ी से कड़ी सजा दिलाने पर काम किया जाएगा ।
वही आपको बता दे की इस प्रकरण का खुलासा करने में प्रतापनगर थाना प्रभारी सुगन सिंह, एएसआई चिरागअली, एएसआई एजाजुद्दीन, कांस्टेबल बनवारी,असलम व कालूलाल थे वही दीवान सुनील कुमार शर्मा और कांस्टेबल रविंद्र का इस प्रकरण के खुलासे में विशेष योगदान रहा ।