गंगापुर – सहाड़ा तहसील के अंतर्गत तेजलधाम (ठेकला) गांव में भगवान द्वारकाधीश (चारभुजा नाथ) की सभी गांव वालों ने मिलकर 11 बेल गाड़ी के द्वारा रथ यात्रा निकाली गई पुरानी रीति रिवाज के अनुसार सभी गांव वालों ने मिलकर लाभ लिया और भगवान की प्रसादी भी रखी गई। यह प्रसादी भगवान द्वारकाधीश की गांव के लोगों ने यात्रा की थी उसी के उपलक्ष्य में रखी गई थी।