पुष्पेंद्र कुमार शर्मा
——————————————-
सामोद । स्मार्ट हलचल/कस्बे के महारकलां में स्थित श्री महात्मा ज्योतिबा फुले महिला महाविद्यालय में गुरूवार डांडिया महोत्सव 2024 की थीम केसरिया परिधान पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया । कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुई । संस्था निदेशक रामलाल सैनी व महाविद्यालय संचालिका आशा सैनी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । डांडिया महोत्सव 2024 की थीम केसरिया परिधान में सामूहिक व एकल नृत्य की धूम डीजे पर देखने को मिली । जिन छात्राओं ने डांडिया महोत्सव में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया उन्हे संस्था निदेशक रामलाल सैनी ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को कलम भेंट की । इस अवसर पर प्राचार्य कमलेश पुरी गोस्वामी व्यवस्थापक पुष्पेंद्र कुमार व्याख्याता मोनू सैनी अशोक यादव सचिन कुमार व रविन्द्र सिंह सहित एजुकेशन ग्रुप सदस्य मौजूद रहे ।