हरसौर|स्मार्ट हलचल|रविवार को ग्राम मेहराणा के चारभुजा मंदिर परिसर में राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयनित प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। समारोह में जिलेभर से चयनित अभ्यर्थियों को माला, साफा पहनाकर, स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया। गांव के आरएएस रिछपाल गोदारा को जुलुस के रूप में चारभुजा मंदिर लाया गया। कार्यक्रम में आरएएस मोहन चौधरी, रिछपाल गोदारा, दयालराम ढाका सहित अन्य प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता थानाधिकारी हरीश सांखला ने कहा कि सफल प्रतिभाओं से प्रेरणा लेकर कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ें और अपने जीवन में नई ऊँचाइयाँ हासिल करें। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। निरंतर मेहनत, अनुशासन और समर्पण से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। इस दौरान सरपंच रामदेव साहू, वीडीओ महेश दाधीच, नरेश दायमा,मोहनराम चोटिया, हरिराम गोदारा, तुलछाराम गोदारा, मोतीराम गोदारा, कैलाश गोदारा, शंकर गोदारा, मनीष गोदारा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


