त्रिलोक चन्द नारवाल
स्मार्ट हलचल/विराटनगर क्षेत्र के मेड कुंडला में किसानों को यूरिया खाद की कमी के कारण काफी नाराजगी देखने को मिली जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह को ज्ञापन सोपा गया जिसमें बताया है कि क्षेत्र में पिछले एक वर्ष से सही समय पर यूरिया खाद उपलब्ध नहीं होने पर किसानों को फसल में काफी नुकसान हो रहा है और निजी दुकानों से खाद लेने पर दुकानदार मनमर्जी से रुपए किसानों से वसूल रहे हैं। बताया कि किसानों को सही समय पर यूरिया खाद की पूर्ति किया जाए। ताकि किसानों की अच्छी पैदावार हो और अवैध वसूली से बच सके। जिला पार्षद शिवदान फागणा ने बताया है कि सांसद राव राजेंद्र सिंह ने जल्द ही यूरिया की पूर्ति करवाने का आश्वासन दिया इस दौरान सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।