ओम जैन
शंभूपुरा। लक्ष्य की ओर सत्त प्रयास करते रहने से सफलता अवश्य मिलती है। देश में प्रतिभाओ की कमी नही है, आवश्यकता है तो उन्हें निखारकर बाहर लाने की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा खेलो को बढ़ावा देने व खिलाड़ियो को खेल सुविधा उपलब्ध कराने के अनेक कार्य किये जा रहे है। आज देश में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के अनेक स्टेडियम तैयार कराए जा रहे है। विधायक चंद्रभानसिंह आक्या मंगलवार को राजकीय प्राथमिक वि़द्यालय घटियावली खेड़ा में ब्लाॅक स्तरीय प्राथमिक खेलकुद प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियो, आयोजको व ग्रामिणो को सम्बोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सीबीईओ शम्भुलाल सोमानी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मण्डल अध्यक्ष भंवरसिंह खरड़ी बावड़ी, आदित्यवीर सिंह, प्रधानाचार्य दिनदयाल नाराणीवाल, उप सरपंच ज्ञानेश्वर पुरी मंचासीन थे।
मुख्य निर्णायक जितेन्द्र सिंह ने बताया की दिनांक 16 सितम्बर से 17 सितम्बर तक 11 वर्ष तक के छात्र-छात्राओ की आयोजित 2 दिवसीय ब्लाॅक स्तरीय प्राथमिक प्रतियोगिता में चित्तौड़गढ़ ब्लाॅक से खो खो में 16 टीमे, कबड्डी की 9 टीमें व एथलेटीक्स में 70 खिलाड़ी भाग लेकर दो दिवस तक अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेगें। निर्णायक मण्डल में गिरीराज सोमानी, रतन अहीर अपनी भूमिका का निर्वहन करेगें।
इससे पूर्व विधायक आक्या ने दीप प्रज्जवलन, ध्वजारोहण कर व खिलाड़ियो को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाते हुए प्रतियोगिता आरम्भ की घोषणा की। इस दौरान उन्होने विद्यालय में डीएमएफटी मद से चारदिवारी निर्माण कराने की घोषणा की।
इस अवसर पर शिवदास वैष्णव, मोहनलाल धाकड़, भगवानदास धाकड़, गणपतसिंह, भंवरसिंह, छोटुलाल धाकड़, पुष्कर शर्मा, किशनलाल धाकड़, मनोहर धाकड़, भंवर भांबी, घीसुलाल भील, देवीलाल भील, अशोक सिंह सहित बड़ी संख्या में विद्यालय स्टाॅफ व ग्रामवासी उपस्थित थे।