लाखेरी – स्मार्ट हलचल|कस्बे के ब्रहमपुरी मोहल्ले में शनिवार को दिन में चोर ताला तोड़कर जेवरात ले भागें। चोरी की सूचना पर लाखेरी पुलिस मौके पर पहुंचीं। घटना की जानकारी मकान मालिक दीनानाथ घर पहुंचे तब चली, प्राप्त जानकारी के अनुसार मकान मालिक किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था, और उनका पुत्र भी ड्यूटी गया हुआ था, तो मकान पर ताला लगा हुआ था। जब मालिक घर पहुंचा तो ताले टूटे हुए थे, एवं सामान बिखरा हुआ था। सूने मकान को देखकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोर आलमारी में रखी सोने की अंगूठी और चेन ले गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। थानाधिकारी सुभाषचंद्र शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है, और पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज की जांच कर रहीं हैं।