थांवला।स्मार्ट हलचल|कस्बें के किसान चौराहा क्षैत्र से रात करीबन 3 बजे एक मोटरसाईकिल जबकि विवेकानन्द स्कूल के सामने खड़ी एक बाईक को दिनदहाड़े उठाकर फरार होने वाले अज्ञात चोरों ने कस्बें में चोर गिरोह सक्रिय होने और बेखौफ वारदातों को अंजाम देने की अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। दोनों ही वारदातें सीसीटीवी में कैछ होने के बावजूद शाम तक पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा पाई जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है। पुलिस में दर्ज एक रिपोर्ट में परिवादी शाबीर काठात पुत्र जलाल काठात निवासी श्यामगढ़, जिला ब्यावर ने बताया कि वह थांवला में किसान चौराहा के पास किराए के मकान में रहते है और अपनी मोटरसाईकिल एचएफ डीलक्स को रोजाना की तरह गली में खड़ा किया था लेकिन सुबह मोटरसाईकिल गायब मिली। सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद एक युवक रात करीबन 3.10 बजे मोटरसाईकिल को लेकर फरार होता दिखाई दे रहा है। दूसरी वारदात में रामाकिशन लांछ पुत्र मेहरा लांछ ने बताया कि विवेकानन्द स्कूल के सामने उनकी मोटरसाईकिल खड़ी थी जिसे अन्य बाईक पर आए तीन युवकों में से एक युवक ने उतरकर दिनदहाड़ें मात्र 2 मिनट में मोटरसाईकिल को गायब कर दिया, दो मिनट बाद पीछा करने पर आरोपी आंखों से ओझल हो गए। वारदात सीसीटीवी में कैद है। पुलिस ने दोनों मामलों में परिवाद दर्ज कर जांच शुरू की लेकिन समाचार लिखे जाने तक आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर है।


