बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती ग्राम गिरुडी में चोरों ने एक दुकान का दरवाजा तोड़कर 99 कट्टे गेहूं ,10 कट्टे सौफ और इनवेटर बैटरी चोरी कर ले गए। ग्रामीणों ने सुबह जब देखा तो दूकान का दरवाजा टूटा हुआ था। इसी दौरान आसपास के लोगों ने दूकान मालिक को फ़ोन कर सूचना दी तो दूकान के अंदर रखा सामान गायब मिला। घटना शुक्रवार की रात करीब 12 बजे की है। जिसको लेकर पीड़ित ने शनिवार की देर शाम बानसूर थाने में मामला दर्ज़ करवाया है। पीड़ित राजेन्द्र सिंह ने बताया कि गिरुडी बस स्टैंड पर दुकानें है। जिनमे एक दूकान में धर्म कांटा लगा हुआ है। जिसको लेकर शुक्रवार की शाम को दुकान बंद कर अपने घर चला गया। इसी दौरान पिछे से चोरों ने धर्म कांटे वाली दूकान का दरवाजा तोड़कर उसमें रखे 90 कट्टे गेहूं, 10 कट्टे सोफ और इनवर्टर बैटरी चोरी कर ले गए। शनिवार की सुबह पड़ोसी ने फ़ोन कर सूचना दी कि आपकी दूकान का दरवाजा टूटा हुआ है । इस दौरान दुकान पर जाकर देखा तो अंदर रखे गेहूं और सामान गायब मिला। उन्होंने बताया कि चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमे पांच युवक दुकान का गेट तोड़कर सामान डाल कर ले जाते हुए दिखाई दे रहे है। जिसको लेकर पीड़ित ने शनिवार की शाम को पुलिस में चोरी का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज़ कर सीसीटीवी के आधार पर चोरों का पता लगाने में जुटी हुई है।