कुंभराज में चोरों के हौसले बुलंद, कुंभराज थाना क्षेत्र अंतर्गत 2 अलग-अलग हुईं चोरिया
कमल सिंह लोधा
कुंभराज: स्मार्ट हलचल/इन दिनो कुंभराज थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं चोरों को पुलिस का कोई भी डर नही है बीते दिनों दो अलग-अलग जगह चोरी की घटना का समाचार है मिली जानकारी अनुसार पहला मामला फरियादी रामस्वरूप पुत्र मांगीलाल लोधा उम्र 32 साल निवासी वार्ड क्र. 15 गीता नगर कालोनी कुंभराज ने पुलिस को बताया मैं गीता नगर कालोनी कुंभराज मे रहता हूँ। दिनांक 08 मई को मैं तथा मेरी पत्नी बच्चे मेरी ससुराल जंगीवड राजगढ मे गया हुआ था घर पर कोई नही था आज सुबह करीब 6.30 बजे मेरे भाई दुलीचंद ने मुझे मोबाईल पर बताया कि तुम्हारे घर का ताला टूटा पडा है तब मैं करीब 10 बजे घर आया और देखा तो मेरे दरवाजे का ताला टूटा हुआ था तब मैने घर के अन्दर जाकर देखा तो मेरे कमरे मे जिस पेटी मे जैवर रखा था उस पेटी के कब्जे निकाल कर उसमे रखे चांदी के 02 कमरपेटा, चांदी के 01 जोडी पायजेब, सोने का 01 मंगलसूत्र, सोने के कान के बाला 01 जोडी, तीन चांदी के चूडा, एक चांदी की चैन पुरानी इस्तेमाली एवं नगदी 50000 रूपये नही मिले जिन्हे कोई अज्ञात चोर मकान का ताला तोड कर चोरी कर ले गया है। वही दूसरा मामला फरियादी शुभम पुत्र विजय सिंह मीना उम्र 24 साल निवासी रेल्वे स्टेशन रोड़ ऊपरी ने पुलिस को बताया रात करीब 1 बजे मैं तथा मेरी माता जी तथा बहनें घर में सो गए थे करीब 2.30 बजे मुझे घर के गेट बजने की आबाज सुनाई दी तो मैने उठकर लाईट जलाई तो देखा घर में से एक व्यक्ति भागता हुआ दिखा फिर मैं ऊपर छत पर चढ़कर गया और देखा कि घर के बाहर एक व्यक्ति और खड़ा था जो मुझे देखकर भाग गया फिर मैं नीचे घर में आया और देखा मेरे पूजा वाले कमरे में रखे बक्से को तोड़कर उसमें से एक मंगलसूत्र सोने का, कानों के झूमके एक जोड़ी तथा एक अँगूठी सोने की, चांदी की तीन जोड़ी पायल पुरानी ईस्तेमाली कीमती करीब 50-60 हजार रूपए तथा नगदी 5 हजार रूपए नहीं मिले जिन्हें कोई अज्ञात चोर रात्रि में घर की छत पर से चडकर चोरी कर ले गया है अब देखना होगा कुंभराज पुलिस इन चोरों को पकड़ने में कब तक कामयाबी हासिल करती है