पावटा, स्मार्ट हलचल|सर्दी की आड़ में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती रात पावटा कस्बे में बेखौफ चोरों ने पुलिस गश्त को खुली चुनौती देते हुए एक साथ चार दुकानों के निशाना बनाते हुए दो लाख रुपये की नकदी व सामान लेकर फरार हो गए। इस घटना के बाद इलाके के व्यापारियों में दहशत और आक्रोश का माहौल है। शनिवार सुबह जब दुकान मालिक दुकान खोलने पहुंचे तब दुकान का सामान फैला देखा तो उनके होश उड़ गए। अंदर जाकर देखा तो गल्ले में रखी नकदी गायब मिली। दुकान केदारमल गोविन्दराम के मालिक ने बताया कि कल अमावस्या का अवकाश होने पर बाजार बंद था, शाम को ही नये नोटो के बंडल लाकर दुकान पर लाकर रखे थे। सुबह जब दुकान खोला तो सामान बिखरा हुआ मिला ओर नये नोट व गल्ले में रखी नकदी भी गायब मिले। सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि चोर छत पर चढ़कर जीने से नीचे आए ओर घटना को अंजाम दिया। वहीं पास में ही केशव अनूप कुमार की कपड़े की दुकान को भी निशाना बनाते हुए गल्ले से करीब 10 हजार की नकदी को चोर चुराकर ले गए। वहीं भारती ज्वैलर्स व प्रमोद वस्त्र को भी चोरो ने निशाना बनाया। सुबह पुलिस को घटना की सूचना दी गई तो प्रागपुरा थाना प्रभारी भजनाराम मय पुलिस जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे ओर घटना की जानकारी ली। थाना प्रभारी ने बताया कि कस्बे में ऐसी घटना की पुनरावृति नहीं इसके लिए पुलिस गश्त बढ़ाई जायेगी। साथ ही आमजन से भी अपिल की है कि संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करे।


