खखरेरू/स्मार्ट हलचल|बस फतेहपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गेरिया गांव में दिनदहाड़े बेखौफ चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देकर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। चोरों ने एक किसान की हजारों रुपये कीमत की भैंस चोरी कर ली। वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने पहचान छिपाने के लिए मुबारकपुर गेरिया चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की तार काट दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव निवासी अवधेश कुमार पुत्र बुद्ध सेन रोज की तरह रविवार सुबह करीब 8:30 बजे अपनी भैंस को गांव के पास स्थित बाग में बांधकर घर लौट आए थे। इसी दौरान करीब 9 बजे चोर मौके पर पहुंचे और भैंस को पिकअप वाहन में लादकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि चोरी की गई भैंस को अझुआ बाजार ले जाकर बेच दिया।
जब कुछ देर बाद भैंस मालिक को चोरी की जानकारी हुई तो उन्होंने परिजनों और ग्रामीणों के साथ आसपास तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान गांव के ही एक व्यक्ति पर शक गहराया। सूचना मिलने पर पीड़ित और ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए संदिग्ध को अझुआ बाजार से पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी ने भैंस चोरी करने की बात स्वीकार की और उसके बिक जाने की जानकारी दी। साथ ही भैंस वापस दिलाने का आश्वासन भी दिया। हालांकि खबर लिखे जाने तक पीड़ित किसान को उसकी भैंस वापस नहीं मिल सकी थी, जिससे गांव में आक्रोश व्याप्त है।
ग्रामीणों का कहना है कि दिनदहाड़े चोरी और सीसीटीवी कैमरे से छेड़छाड़ की घटना से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में थाना प्रभारी विद्या प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं प्राप्त हुई है तहरीर के उपरांत विधिक कार्रवाई की जाएगी।













