Homeराजस्थानअलवरक्षेत्र में चोरों का आतंक,200 बोरिंगों की केबल चोरी की

क्षेत्र में चोरों का आतंक,200 बोरिंगों की केबल चोरी की

बानसूर।स्मार्ट हलचल|क्षेत्र के ग्राम बुटेरी,केहरपुरा,बबेरा सहित आस पास के गांवों में लगातार किसानों की बोरिंगो से केबल चोरी के मामले से आक्रोशित ग्रामीणों ने लेकर शनिवार को धरना प्रदर्शन किया। किसान मातादीन गुर्जर ने बताया कि पिछले करीब एक साल से बबेरा, बुटेरी, केहरपुरा सहित आसपास के गांवों से किसानों के खेतों में से करीब 200 बोरिंगो की केबल चोरी हो गई। कुछ चोरियों की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। किसानों ने बताया कि आज सुबह ग्राम बुटेरी के समीप स्वामी की ढ़ाणी स्थित हीरामल बाबा के मंदिर के पास चोरी की केबल व जली हुई केबल मिली। इसके बाद ग्रामीणों ने धरना देकर चोरों को पकड़ने की मांग की। केबल चोरी की घटना से जुड़ा सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ लोग केबल चोरी कर ले जाते हुए दिखाई दे रहें है। ग्रामीणों की सूचना पर बानसूर थाना प्रभारी राजेश यादव मय जाब्ते मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि मौके पर पहुंच कर घटना का मौका मुआयना किया व घटना का जायजा लिया। जहां किसानों की चोरी हुई केबल बरामद की गई है। किसानों ने चोरी की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से समझाइश कर जल्द ही चोरी का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर धरने कों खत्म किया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES