बानसूर।स्मार्ट हलचल|स्थानीय थाना क्षेत्र की चाणक्य कॉलोनी में बुधवार रात चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए करीब 27 लाख रुपये के गहने व नकदी चोरी कर ली। पीड़ित सुशील कुमार अग्रवाल ने बताया कि वे मंगलवार 17 दिसंबर को अपनी मां के इलाज के लिए परिवार सहित जयपुर गए थे। बुधवार देर रात करीब 11 बजे लौटने पर मकान के मुख्य गेट का ताला टूटा मिला और घर का सामान बिखरा हुआ था। अलमारियों के ताले तोड़कर चोर 2 लाख रुपये नकद सहित सोने-चांदी के कीमती आभूषण ले गए। चोरी गए गहनों में सोने की चेन, मंगलसूत्र, अंगूठियां, कंगन, नथ, टॉप्स, तुलसी माला, मूर्ति तथा 20 चांदी के सिक्के शामिल हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है।


