पावटा, स्मार्ट हलचल/चोरों ने कस्बे के मोदी मन्दिर के पास सूने पडे मकान को निशाना बनाया। प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार दोपहर मौहल्लेवासियों ने मोदी मन्दिर के पास स्थित कैलाश चौधरी पुत्र पूरणमल चौधरी के बन्द मकान का ताला टूटा हुआ देखा तो पावटा कस्बे स्थित उनके रिश्तेदार को इसकी सूचना दी। रिस्तेदारों ने वहाँ जाकर देखा मकान के बाहर लगे चैनल गेट एवं उसके अन्दर मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ पाया। रिस्तेदारों ने घटना कि सूचना प्रागपुरा पुलिस को दी। सूचना के बाद भी जब पुलिस मौके पर नहीं पहुॅची तो वहाँ एकत्रित लोगों ने तीन से चार फोन किये जब जाकर करीब दो घण्टे के बाद पुलिस मौके पर पहुॅची और घटना का जायजा लेते हुए साक्ष्य जुटाये।घर की अलमारी, लाॅकर आदि के ताले टूटे हुए मिले तथा घर का सम्पूर्ण समान बिखरा हुआ मिला।प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलाश चौधरी अपने परिवार सहित हिमाचल प्रदेश में रहकर व्यापार करते है। और हर दो- तीन महिनों में यहाँ आते हैं। उनके रिश्तेदार ने फोन पर उनको घटना की जानकारी दी। और पुलिस के सामने ही मकान के नया ताला लाकर लगा दिया। चोरी हुए माल की जानकारी मालिक के पावटा पहुॅचने पर ही चोरी हुए माल की जानकारी हो सकेगी।