स्मार्ट हलचल|रायला क्षेत्र के ईरांस से गढ़बोर चारभुजा नाथ के दर्शन हेतु तीसरी पैदल पदयात्रा शनिवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ रवाना हुई। लगभग 25 श्रद्धालुओं का जत्था जयकारों के बीच नाचते-गाते माहौल में यात्रा पर निकला।यह 125 किलोमीटर लंबी यात्रा चार दिनों में पूर्ण होगी और जलझूलनी एकादशी पर गढ़बोर चारभुजा नाथ धाम पहुंचेगी। यात्रा का नेतृत्व चारभुजा मित्र मंडल ईरांस के सदस्य कर रहे हैं।
इस दौरान राजकुमार जाट , देवकरण जाट , टीकम चंद , भैरू लाल , कैलाश , शंकर लाल , नारायण लाल , हरफूल, ओमप्रकाश जाट , कन्हैया लाल , सोनू रेबारी , अशोक जाट ,महावीर , राधेश्याम सहित चारभुजा मित्र मण्डल ईरांस के सदस्य पदयात्रा कर रहे हे ।