कई विद्यालय में अध्यापकों ने परिंडे में पानी भरने का संकल्प लिया संकल्प
झालावाड़/स्मार्ट हलचल/बेजुबान प्राणियों की प्यास बुझाओ”* कार्यक्रम के तहत शनिवार को शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा सुनेल के संकुल संयोजक की अगुवाई में सिरपोई पंचायत के सिरपोई माध्य., सिरपोइ नई बस्ती, सिरपोई बालिका व कनवाडी पंचायत के रूपपुरा, पेटभर , आदि गांवों के राजकीय विद्यालयों में जाकर परिंडे बांधे गए व ग्रीष्म ऋतु में प्रतिदिन परिंडे में पानी भरने का संकल्प लिया गया, इस अवसर पर उपशाखा संकुल सह संयोजक ललिता गॉड, मंत्री बाबूलाल मेहर , अध्यक्ष हेमराज पांचाल, जिलामहासमिति सदस्य पीरूलाल मेहर , प्रधानाचार्य शिवसिंह जाटव , प्रधानाध्यापक सपना जोशी , दीपक राठौर , रमेशचंद मेहर , शीला कुमारी मीणा एवम् अन्य कार्यकर्ता बंधु दिनेश कुमार मीणा ,राधेश्याम वर्मा,रमेश चंद चौरसिया, ईश्वर मेहर ,रामप्रकाश सिंह , निर्मल सिंह आंजना , आकाश विश्वकर्मा , ईश्वर सोनी,गिरीश मौर्य , ओमप्रकाश गुर्जर,राजेंद्र सिंह आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं का सहयोग प्राप्त हुआ।