माण्डलगढ़ में सैयद गुलाम रसूल बाबा का तीन दिवसीय कुल की रस्म के साथ हर्षोल्लास से हुआ सम्पन्न
माण्डलगढ़
(केसरीमल मेवाड़ा)
स्मार्ट हलचल/नगर की नई आबादी स्थित दरगाह चोक में बुधवार को सैयद गुलाम रसूल बाबा का तीन दिवसीय कुल की रस्म के साथ हर्षोल्लास से हुआ सम्पन्न हुआ। इससे पूर्व गाजे-बाजे के साथ आज बुधवार को दरगाह चौक से गेनोली रोड़ स्थित फुलपीर साहब की मजार से अक़ीक़तमन्दो द्वारा चादर शरीफ विधि विधान से पेश की गई वही दोहपर नमाज बाद दरगाह चौक में बड़ी संख्या में बच्चे,युवा,युवतियां व महिला-पुरुषों की मौजूदगी में बाहर से आए कव्वालों द्वारा देशभक्ति व अन्य शानदार कव्वालिया पेश की गई। तीन दिवसीय उर्स 27 जनवरी से 29 जनवरी तक चला जिसमे रक्तदान शिविर के साथ सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य अक़ीक़तमन्दो द्वारा किए गए। उर्स कमेटी आम मुस्लिम समाज के लोगों के सानिध्य में हरवर्ष की भांति इस बार भी तीन दिवसीय उर्स का हर्षोल्लास से आयोजन किया गया जिसमें नगर सहित आसपास के गांवों-शहरों के लोगों ने आयोजन भाग लिया।