राजेन्द्र खटीक
काछोला-स्मार्ट हलचल|आजादी के 75 वर्षों के बाद भी जाल का खेड़ा राजगढ़ गाँव विकास कार्यो से आज तक वंचित रहा है विगत दो तीन वर्षों से गांव के इके दुके लोगो का राजनीतिक रूप से विकास तो हुआ परन्तु गांव का विकास मुख्य धारा से फिर भी वंचित ही रहा।भारी बारिश के कारण आसपास का सारा पानी गाँव से होकर निकलता है उसके बावजूद पानी की निकासी का पुख्ता इंतजाम नही हुआ। जगह जगह पर पानी की रुकावट हो रखी है जिसके कारण हर बार मुख्य मार्ग जलमग्न हो जाता है और एक दर्जन घरों में घरों की नींव से सीधे पानी घरों से निकलता है ऐसे में जनहानि होने का खतरा बना रहता है। गांव की आबादी लगभग 1200 से 1500 के करीब है। गाँव में आधारभूत सुविधाओं जैसे विद्यालय, उपस्वास्थ्य केंद्र, शमशान घाट, पेयजलापूर्ति मुख्य रोड के दोनो तरफ अंग्रेजी बबूल अतिक्रमण और गांव मे रोड इत्यादि की मांग होती रही है मगर दुर्भाग्यपूर्ण है कि समस्याओं का अंबार अभी भी लगा हुआ है।