(मोहम्मद आज़ाद नेब)
जहाजपुर|स्मार्ट हलचल|स्वतंत्रता दिवस इस बार गांधी मैदान में धूमधाम से मनाया जाएगा। समारोह को सफल बनाने के लिए उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा ने मंगलवार को पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तर के सभी अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
बैठक में उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा ने अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर जिम्मेदारियां सौंपीं और कहा कि आयोजन गरिमामय व व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने साफ-सफाई, मंच व्यवस्था, झंडारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सुरक्षा और चिकित्सा जैसी व्यवस्थाओं को समय रहते दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
इस दौरान ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, विकास अधिकारी, पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग, नगर पालिका प्रशासन सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। उपखंड अधिकारी ने सभी से समन्वय के साथ कार्य करने की अपील की और कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व है, जिसे पूरे सम्मान और उत्साह से मनाया जाना चाहिए।